वाराणसी पहुंचे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, भाजपा पर लगाया वोट चोरी का आरोप

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने वाराणसी दौरे के दौरान भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “हमने अयोध्या से चुनाव लड़ा था, वहां भी वोट चोरी की गई थी। अगर वोट चोरी नहीं हुई होती, तो मैं और अधिक मतों से जीत दर्ज करता।”अवधेश प्रसाद ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि सपा प्रमुख पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि “चुनाव आयोग पूरी तरह मर चुका है।” उन्होंने आगे कहा कि हाईकोर्ट में याचिका दायर इसलिए नहीं की गई क्योंकि फैसले में लंबा समय लगता और तब तक 2027 का चुनाव आ जाता।

धार्मिक आस्था को लेकर उन्होंने कहा कि “मैं एक हिंदू सनातनी हूं और हाल ही में पितरों का श्राद्ध करने गया था।”राहुल गांधी के हालिया ‘बम फोड़ने’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा सांसद ने कहा कि चुनाव आने दीजिए, तब पता चल जाएगा कि उसका कितना असर होगा। वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा अखिलेश यादव पर किए गए तंज पर उन्होंने तीखी टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि “वे इस लायक ही नहीं कि मैं उन पर कोई प्रतिक्रिया दूं।”सपा सांसद ने यह भी कहा कि चुनाव के समय ही जनता को सही अहसास होता है कि वोट किसे देना चाहिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post